मेरा मन मोह ही लेया

मेरा मन मोह ही लेया श्याम हारावाले ने,
मेरा मन.....मेरा मन.......मेरा मन

अद्वजाले रह गयी मटकी,
मैं भी हो गयी हकी बकी,
माखन चुरा ही लेया श्याम हारावाले ने,
मेरा मन........

यमुना तट ते मुरली बजावे,
गोपिया दे ओ चीर चुरावे,
चीर चुरा ही लेया श्याम हारावाले ने,
मेरा मन.........

श्याम सलोना बड़ा प्यारा,
आज श्याम ने जनम सुधारा,
दर्शन दे ही देया श्याम हारावाले ने,
मेरा मन........
श्रेणी
download bhajan lyrics (966 downloads)