श्याम मेरा आएगा

मेरे गम को आ मिटाए गा श्याम मेरा आएगा,

देखेगा जहां सारा सवरे गा जन्म सारा
जिन्दगी में ना रहे गी थोड़ी भी कमी
सारी कमियों को वो भर जाएगा
श्याम मेरा आएगा,

श्याम पे भरोसा है इस ने पाला पोसा है
सांसे भी मेरी ये कर्ज दार श्याम की
आया था वो फिर से आएगा
श्याम मेरा आएगा,

श्याम का दिया तन है श्याम ही वसा मन है
श्याम की ही आस में जीता हु हर घडी,
गोलू तकदीर वो बनाएगा
श्याम मेरा आएगा,

श्रेणी
download bhajan lyrics (798 downloads)