ओ सांवरे तेरी दुनिया दीवानी है

खाटू वाले श्याम धनी तेरी अज़ाब कहानी है,
ओ सांवरे तेरी दुनिया दीवानी है,

मोर छड़ी तो तेरी करती कमला है,
जो भी तू करता बाबा होता बेमिसाल है,
भगतो के तू दिल में रहता दिलबर जनि है,
ओ सांवरे तेरी दुनिया दीवानी है,

हारे के सहारे बाबा तुम रखवाले हो,
पल में ही मान जाते बड़े भोले भाले हो,
तुमसे बड़ा न कोई दुनिया में कोई भी दानी है,
ओ सांवरे तेरी दुनिया दीवानी है,

बड़ी प्यारी लगती तेरी नीले की सवारी है,
मुस्कान तेरी बाबा बड़ी प्यारी प्यारी है,
मोटे मोटे नैन तेरे ये सुरमे दानी है,
ओ सांवरे तेरी दुनिया दीवानी है,
श्रेणी
download bhajan lyrics (1055 downloads)