जबसे तेरी लागी लगन दीवाना हो गया

जबसे तेरी लागी लगन दीवाना हो गया,
एह श्याम तेरी ज्योत का परवाना हो गया,

मुश्किल बड़ी आई थी प्रभु तुमसे मिलने में,
पर अब इतना सुख मिल गया मस्ताना हो गया,
एह श्याम तेरी ज्योत का परवाना हो गया,

मैं ही नहीं जाने कितने दर तेरे आये,
कोड़ी नहीं थी पास अब खजाना हो गया,
एह श्याम तेरी ज्योत का परवाना हो गया,

दुःख भी यदि आएंगे कभी जीवन में मेरे,
समजुगा तुमसे मिलने का बहाना हो गया,
एह श्याम तेरी ज्योत का परवाना हो गया,

जीवन में की डोर करदी है तेरे हवाले,
तेरी चोकठ पर श्याम का ठिकाना हो गया,.
एह श्याम तेरी ज्योत का परवाना हो गया,
श्रेणी
download bhajan lyrics (875 downloads)