बड़ी दूर से मैं आया तेरे दवार संवारे

बड़ी दूर से मैं आया तेरे दवार संवारे
सच कहू आया दुनिया से हार संवारे
मैंने सुना तेरा नाम दीना है,
मुझ दीं की भी बिगड़ी सुधार संवारे
बड़ी दूर से मैं आया तेरे दवार संवारे

चिंतन में तेरे मेरा चित न लगे होठो पे उदासी छाई है,
जिस और नजर मैं फेरु प्रभु हर और से अफात आई है
मेरी जिन्दगी की राहे अनजान है
अपनी मंजिल की मुझे न पहचान है
मैं तो थक गया प्रभु अपने आप से अब बन जा तू मेरा मदत गार संवारे
बड़ी दूर से मैं आया तेरे दवार संवारे

है खेल भरोसे का प्यारे
मेरा ये भरोसा न टूटे है डोर भरोसे की नाजुक
हाथो से मेरे ये ना छुटे,
तेरे नाम का ही मुझ पे सरुर हो
इक बार मुलात भी जरुर हो
तेरे मोहित की यही है बस प्राथना तेरा मनुगा सदा अबार संवारे
बड़ी दूर से मैं आया तेरे दवार संवारे
श्रेणी
download bhajan lyrics (723 downloads)