जिस दिन गुरु जी तेरा दर्शन होगा,

जिस दिन गुरु जी तेरा दर्शन होगा,
उस दिन सफल मेरा जीवन होगा,

मेरे मन के मंदिर में मैं तुझको बिठाऊ गा,
भाव भरे उपहार तेरे चरणों में चड़ाउ गा,
अंसुवन की धरा से परचन होगा,
जिस दिन गुरु जी तेरा दर्शन होगा,

तेरा मेरा रिश्ता गुरु जी बहुत है पुराना,
मुझको गुरु जी मेरे कभी न भुलाना
ध्यान तेरा जब निष् दिन होगा,
उस दिन सफल मेरा जीवन होगा,

जैसा भी कहो गए मुझको वैसा ही मंजूर है ,
दृष्टि दया की मेरे परवर भरपूर है,
तेरी किरपा से मन दर्पण होगा,
उस दिन सफल मेरा जीवन होगा,

मेरे मन के मंदिर में मैं तुझको बिठाऊ गा,
भाव भरे उपहार तेरे चरणों में चड़ाउ गा,
अंसुवन की धरा से परचन होगा,
जिस दिन गुरु जी तेरा दर्शन होगा,
download bhajan lyrics (1191 downloads)