राधे का बरसाना सबसे न्यारा है

राधे राधे राधे राधे राधे,
राधे राधे राधे राधे राधे,

सबसे न्यारा है धाम ये प्यारा है,
राधे का बरसाना सबसे न्यारा है,
राधे राधे राधे राधे राधे,

बरसाने के महलो में रसिको के मेले लगते है,
लिए हाथ में माला झोली राधे राधे भज ते है,
सबका सहारा है मुक्ति का द्वारा है,
राधे का बरसाना सबसे न्यारा है...

सारे तीर्थ धाम घुमलो चाहे जाऊ और कही,
बंद नसीबो के दर खोले श्री राधे सरकार यही,
मिलता किनारा है ऐसा ये दवारा है,
राधे का बरसाना सबसे न्यारा है.....

भक्ति न मांगू शक्ति न मांगू न मैं जग में नाम,
संजय राज की इक तमना जन्म मिले बरसाना धाम,
ये गांव हमारा है,राशिको को प्यारा है,
राधे का बरसाना सबसे न्यारा है
श्रेणी
download bhajan lyrics (895 downloads)