कोई पंहुचा दो सन्देश मेरा

कोई पंहुचा दो सन्देश मेरा,
मन लगता नहीं गुरु जी तुम बिन इक दिन,
आँखों में आंसू आते है,
अब कट ता नहीं तुम बिन इक दिन,
कोई पंहुचा दो सन्देश मेरा

ना मिलते अगर कोई बात नहीं,
अब मिल ही गए तो दुरी क्यों,
न दिखती अगर सूरत तेरी,
ओ मन वैरागी होता क्यों,
अब इक इक पल मेरे गुरु जी,
लगता है बीत गये कई दिन,
कोई पंहुचा दो सन्देश मेरा

कई बार जीया कई बार मरा,
अब मर मर के न जीना मुझे,
सब कहता है तुम सुनते हो,
मेरी सुनो विनय तो जानू तुम्हे.
मेरी लागि लग्न तुम संग गुरु जी,
अब महका दो मेरा दिन,
कोई पंहुचा दो सन्देश मेरा.....

अपना ना कोई इस जग में मेरा,
सब स्वार्थ के ही रिश्ते है,
सुखो के साथी सब मेरे दुःख आये तो दूर ही दीखते है,
मेरी श्रद्धा के फूलो को गुरु जी चरणों में रखना हर इक दिन,
कोई पंहुचा दो सन्देश मेरा
download bhajan lyrics (917 downloads)