लाखो में एक लगे मेरो बांके बिहारी लाल

कजरारे काले नैना नैना तोरे अधरों पे लाली लाल,
लहरावे तेरी लट घुंघराली लागे बड़ी कमाल,
लाखो में एक लगे मेरो बांके बिहारी लाल,
लाखो में एक लगे मेरो सांवरिया सरकार लाल,

कान में कुण्डल गल वैजयंती माथे मुकट विराजे,
सुन्दर है शृंगार श्याम का सबके मन को भावे,
मधुर मुरलियाँ भाजे जब जब छेड़े नहीं सुर ताला,
लाखो में एक लगे मेरो बांके बिहारी लाल,

राधे के संग रास रचावे तू ही रशिक बिहारी,
नन्द का लाला मुरली वाला,मन मोहन गिरधारी,
रास करे तू मटकी फोड़े कर ता खूब धमाला,
लाखो में एक लगे मेरो बांके बिहारी लाल,

एक नजर जो तुझको देखे वो हो जाये तेरा,
सांवरे तेरी प्यारी शवि ने दिल ये चुरा लिया मेरा,
तेरे ही रंग में रंग गया मैं तो ऐसा हुआ मेरा हाला,
लाखो में एक लगे मेरो बांके बिहारी लाल,
श्रेणी
download bhajan lyrics (901 downloads)