तेरी दया से मौज है

तेरी दया से मौज है मौज अपनी रोज है,
जीवन तो स्वर गया तूने बाहे थाम ली और मैं निखर गया,
तेरी दया से मौज है मौज अपनी रोज है,

सँवारे दिलदार तू जीने का आधार तू,
एक मुलाकात में तूने बात बात में ,
ऐसा सिला दिया प्रभु अपना बना लिया प्रभु,
मुश्किलों का दौर मेरा है गुजर रहा,
तेरी दया से मौज है मौज अपनी रोज है,

इज्जत दिलाई आपने शोरत दिलाई आपने जैसा तेरा नाम वैसा तेरा काम है,
तू तो मेरे करीब है ये तो मेरा नसीब है,
पाया है हर कदम तुझे मैं जिधर गया
तेरी दया से मौज है मौज अपनी रोज है,

प्रेम धागा टूटे न तेरा साथ छूटे न,
संग संग रहना श्याम इतना ही कहना श्याम,
चोखानी तेरा दास है तेरा ही विश्वाश है,
आने वाला वक़्त राम का सुधर गया,
तेरी दया से मौज है मौज अपनी रोज है,

तूने बाहे थाम ली और मैं निखर गया,
श्रेणी
download bhajan lyrics (838 downloads)