सांवरिया मेरे सांवरिया मेरे

सांवरिया मेरे सांवरिया मेरे,
तुम हो तो दुनिया कितनी हसीन है,
तुम जो नही तो मेरा कुछ भी नही है,
रे सांवरिया मेरे सांवरिया मेरे,

आँखों से आँखों की बाते पड़ते हो,
सबकी झोली बरते श्याम मेरी भी भर दो,
हारे का सहारा तू बाबा तेरा है नाम,
खाटू नगरी का सब से पावन है धाम,
सांवरिया मेरे सांवरिया मेरे,

तुम से दिल लगा कर के खुशियाँ है पाई,
प्रीत सदा बना रहे सुन लो कन्हाई,
यहाँ भी देखू तू नजर आता है,
तेरे बिना क्या कोई दिल को न भाता है,
सांवरिया मेरे सांवरिया मेरे,

तेरी इक छवि जो देखि तुझमे खो गई
भूल गई मैं दुनिया दारी तुझमे खो गई,
सदा सबको तू अपना बनाते मेरे श्याम,
मैं भी हार के आई प्यारे तेरे धाम,
सांवरिया मेरे सांवरिया मेरे,
श्रेणी
download bhajan lyrics (897 downloads)