श्याम नगीना बन जाते

श्याम नगीना बन जाते री नथनी में जड़ाते ॥

तुम होते चंदा हम हों सितारे
हम हों सितारे श्याम हम हों सितारे
रातो को मिल जाते  मुंदरी मैं जड़ाते ॥

तुम होते माली हम होते कलियाँ
बागों में मिल जाते मुंदरी में जड़ाते ॥

तुम होते राजा हम होते हिरनी
जंगल  में मिल जाते मुंदरी में जड़ाते ॥

श्रेणी
download bhajan lyrics (1526 downloads)