मेरी राधा रानी फल देगी, आज नहीं तो कल देगी

मेरी राधा रानी फल देगी
आज नहीं तो कल देगी।
राधा रानी फल देगी
आज नहीं तो कल देगी।

1) राधे-राधे गाले तू, जीवन सफल बना ले तू।
घर खुशियो से भर देगी। आज नहीं तो कल देगी

2) जीवन धूप और छाया है, सपना है कि माया है।
किस्मत तेरी बदल देगी। आज नहीं तो कल देगी

3) वो दीन पर कृपा करती है, रे मन तू काहे को डरता है।
अपनी शरण में वो रख लेगी। आज नहीं तो कल देगी

4) वो कृपामयी कहलाता है, भक्तो के मन को भाती है।
वो कान्हा से मिला देगी। आज नहीं तो कल देगी

श्रेणी
download bhajan lyrics (156 downloads)