मैया मेरी शेरोवाली भर्ती सबकी झोली खाली

मैया मेरी शेरोवाली भर्ती सबकी झोली खाली आज तेरा जगराता,
मेरे घर पे आ जाओ ओ माता,

तेरे नाम की मैंने मैया मन में ज्योत जगाई है,
इक बार माँ मेरी कुटियाँ पे आ जाओ महामाई है,
बेटा बुलाई गुण तेरे गए सच्चे मन से भुलावा,
मेरे घर पे आ जाओ ओ माता,

तरस रही दर्शन को मैं न जाने माँ कब आएगी,
बेटा बेटा करके मियां सिर पे हाथ फिरायेगी,
मेहरो वाली शक्तिशाली छप्पन भोग लगता,
मेरे घर पे आ जाओ ओ माता,

गायक रमदान गुजर मैया तेरे चरनन का चेला है,
तेरी ही किरपा से मइयां गांव में नाम मेरा है,
गुण तेरे गाउ पहले मनाऊ तेरे ही भजन सुनाता,
मेरे घर पे आ जाओ ओ माता,

download bhajan lyrics (1058 downloads)