जय जय जय जय जयकारा,
बोलो माँ का जयकारा,
जय जय जय जय जयकारा,
बोलो माँ का जयकारा,
प्रेम से बोलो जय माता की,
ध्यान से बोलो जय माता की,
आयेगी माता तभी,
जय जय जय जय जयकारा,
बोलो माँ का जयकारा,
जय जय जय जय जयकारा,
बोलो माँ का जयकारा,
प्रेम से बोलो जय माता की,
ध्यान से बोलो जय माता की,
आयेगी माता तभी,
जय जय जय जय जयकारा,
बोलो माँ का जयकारा,
जय जय जय जय जयकारा,
बोलो माँ का जयकारा।
आये है आये है दर आये है जो,
मेरी माँ मेरी माँ उन्हें तारो तुम,
आयेगी आयेगी मैया दर्शन देने,
मन से उसको पुकारो तुम,
मुश्किल है चढ़ाई जितनी,
कैसे दर तक पहुंचे हम,
श्रद्धा से जो आये दर पर,
पायेगा वो ही दर्शन,
आ के दर तेरे खिलते है चेहरे,
भक्तो के तेरे तभी,
जय जय जय जय जयकारा,
बोलो माँ का जयकारा,
जय जय जय जय जयकारा,
बोलो माँ का जयकारा।
जाते है जाते है जो भी जाते है माँ,
साल के साल माँ दर्शन करने,
पाते है पाते है सब पाते है वो,
जाते है जाते है जो भी दर माँ के,
हाल सुनाउ जा के दर पे,
सुनती सबकी दाती है,
संगत जो भी आती है,
मुहमाँगा फल पाती है,
आओ सब आओ दीदार पाओ,
पा लो तुम खुशियाँ सभी,
जय जय जय जय जयकारा,
बोलो माँ का जयकारा,
जय जय जय जय जयकारा,
बोलो माँ का जयकारा,
प्रेम से बोलो जय माता की,
ध्यान से बोलो जय माता की,
आयेगी माता तभी,
बोलो
जय जय जय जय जयकारा,
बोलो माँ का जयकारा........