लौंद लाचियाँ मिला के थाल

लौंद लाचियाँ मिला के थाल मेवों का सजा के,
भोग प्रेम से लगाऊ तेरी आरती माँ गा के,
मइयाँ रखु मैं नवराते जय माँ बोलू आते जाते,
सोउ जागु माता रानी तेरी भेटे गाते गाते,
तेरे आने का करू मैं इंतज़ार मेरी माँ,
आजा आजा आजा तू इक बार मेरी माँ,

मेरा मंदिर सा माकन तूने दिया है जो दान
तू जो आये माता रानी मेरी बढ़ जाए शान,
संग फूलो के पिरोया मैंने प्यार मेरी माँ,
आजा आजा आजा तू इक बार मेरी माँ,

होक शेर पे सवार माइयाँ कर के शृंगार,
इक झलक दिखलाजा तेरा होगा उपाकर,
साथ बेटी के भी कुछ पल गुजार मेरा माँ.
आजा आजा आजा तू इक बार मेरी माँ,
download bhajan lyrics (1028 downloads)