आया दीपावली तोहार के

आया दीपावली तोहार के दीपक जलाओ रे,
पहले मंदिर में दीप धरे गे,
लक्ष्मी गणेश जी की पूजा करे गे,
देंगे इक दूजे को उपहार के दीप जगमगाओ रे,
आया दीपावली तोहार के दीपक जलाओ रे,

आज अयोध्या राम जी आये,
सीता माँ को संग में लाये,
किया रावण बलि का संगार,
के उत्सव मनाओ रे,
आया दीपावली तोहार के दीपक जलाओ रे,

खेल खिलोने और पटाके,
गली मोहले हर कोई बांटे,
सजे रंगोलियों से घर द्वार,
के झूमो नाचो गाओ रे,आया दीपावली तोहार के दीपक जलाओ रे,

तीनो लोक में खुशिया शाई,
प्रेम से घर घर भाजे वदाई,
गिरी खुश है सभी नर नार,
के मंगल गाओ रे,
आया दीपावली तोहार के दीपक जलाओ रे,
श्रेणी
download bhajan lyrics (897 downloads)