आओ मेरे श्याम प्यारे तेरे दर हम पुकारे

आओ मेरे श्याम प्यारे तेरे दर हम पुकारे,
तेरे घर आने से काम शुभ हो हमारे,

तुमने मेरा मीरा को तारा  तुमने प्रलाह्द उबारा,
जो आया तेरे दर पे हो गया तेरा प्यारा,
तुमने तारा है सब को श्याम तू सबको तारे,
आओ मेरे श्याम प्यारे तेरे दर हम पुकारे,

श्याम दर जो भी आये मन ईशा फ़ल वो पाए,
श्याम दर आके भक्तो भक्त फुला ना समाये,
श्याम की महिमा के तो ज़माना ही गुण गाये,
आओ मेरे श्याम प्यारे तेरे दर हम पुकारे,

तू ही धन माया देता तू ही पीड़ा हर लेता,
दुखड़े आपने भक्तो के तू आपने सिर दर लेता,
श्याम लाता कहता तेरा लाता कहता,
हम तो बालक तुम्हारे,
आओ मेरे श्याम प्यारे तेरे दर हम पुकारे,
download bhajan lyrics (892 downloads)