जयकारो से गूंज उठा सारा खाटू धाम रे,
भक्त दीवाने नाच रहे ले हाथो में निशान रे,
दूर दूर भक्त दीवाने आते खाटू धाम है,
जैसी जिसकी अर्जी हो बनते उनके काम है,
तू भी जीवन मस्त बना ले श्याम का लेके नाम रे,
भक्त दीवाने नाच रहे ले हाथो में निशान रे,
भक्त दीवाने श्याम धनि को दिल से खूब सजाते है,
हर ग्यारस पे श्याम के दर पे भजते ढोल नगाड़े है,
भगतो के संग झूम रहे है देखो बाबा श्याम रे,
भक्त दीवाने नाच रहे ले हाथो में निशान रे,
मेरे श्याम नाम के चर्चे फैले पुरे हिंदुस्तान में,
हर प्राणी के दिल में बस्ते बाबा लख दातार रे,
मेरे सँवारे तेरा ही अश्का करदे ही बेडा पार रे,
भक्त दीवाने नाच रहे ले हाथो में निशान रे,