मैं बड़ी दूर ते आयी,मैं हरियाणा ते आयी

*मैं बड़ी दूर ते आयी,मैं हरियाणा ते आयी*
*मै बड़ी दूर ते आयी,मै खाली हाथ ना जाऊंगी*
*मेरी खुला लॉटरी बाबा दर पे धूम मचाऊंगी*
*मेरी खुला लॉटरी बाबा दर पे धूम मचाऊंगी*
*------------------------------------------------------------*

*कमी नही तेरे भंडारे में कहती दुनिया सा री*
*कदकी देखु बाट सावरा कद आवे मेरी बारी*
*तू सबसे देव निराला मेरा खोल कर्म का ताला*
*मेरा खोल कर्म का ताला नही तो में शोर मचाऊंगी*
*मेरी खुला लॉ टरी बाबा दर पे धूम मचाऊंगी*
*-------------------------------------------------------------*

*मंगाई में घर का बाबा कोन्या चले गुजारा*
*मैं भूखी बालक भूखे तंग पावे कुनबा सारा*
*ते ईसा मार दे सोटा मेरा दूर भाग जाये टोटा*
*मेरा दूर भाग जाये टोटा में फूली नही समाऊंगी*
*मेरी खुला लॉटरी बाबा दर पे धूम मेरी मचाऊंगी*
*-------------------------------------------------------------*

*इच्छा पूरी होगी तो तेरे दर पे पैदल आऊ*
*चौबीस कैरेट सोने का मे तेरे छत्र चढ़ाऊँ*
*आगे सब तेरी मर्जी ये "भीमसेन"की अर्जी*
*ये"भीमसेन"की अर्जी "निलम" गुण तेरे गायेगी*
*मेरी खुला लॉटरी बाबा दर पे धूम मेरी मचाऊंगी*
     
                *लेखक:भीमसेन जी*
    *भजन गायिका:निलम बाडोलिया जयपुर*
                *मो.8003814181*
download bhajan lyrics (706 downloads)