सांवरिया की यारी रास आ गयी

जब जब दिल गबराते है मुझे श्याम नजर तू आता है,
दिल की बात बताने तेरे पास आ गई,
सांवरिया तेरी  यारी मुझको रास आ गयी,

कैसी दुनिया दारी बाबा कैसी रिश्ते दारी,
हर रिश्ते पे हमने देखा श्याम है पैसा भारी.
जब जब सोचु ऐसा तेरी याद आ गई,
सांवरिया तेरी  यारी मुझको रास आ गयी,

बिन मतलब के सांवरिया यारी है सब से निभाए,
कर्मा धना नरसी जैसे रिश्ते खुभ निभाए,
तेरा ऐसा प्यार सँवारे मेरी आंख भर गई,
सांवरिया तेरी  यारी मुझको रास आ गयी,

अपनी पगली को सांवरिया अपनी शरण में रखना,
अपनी भगति का मेरे दिल में दीप जलाये रखना,
तेरी रेहमत की रही पर बरसात हो गई,
सांवरिया तेरी  यारी मुझको रास आ गयी,
श्रेणी
download bhajan lyrics (896 downloads)