राधे राधे बोलो राधे राधे

राधे राधे बोलो राधे राधे × 2

तू सार है ग्रंथों का तू मोक्ष हैं मानव का
एक तू ही आधार है इस जीवन का
राधे राधे बोलो राधे राधे × 2

राधे तेरा नान पावन जो जपे मुक्ती पाये
कान्हा के होठों पे तेरा ही नाम आये × 2
कट जाए मेरा भी ये जीवन
तेरे नाम पे कर दुं सब अर्पण
रहूँ तुझमे हमेशा ही मगन
राधे राधे बोलो राधे राधे × 2

मेरी बिनती यहीं हैं राधा रानी तुमसे
तेरी कृपा सदा बरसती रहें मुझपे ×2
मेरी छोटी सी बिनती मानो ना
चरणों में हमें बिठा लोना
कर देना पार हमारी नैया
राधे राधे बोलो राधे राधे × 2

तीनों लोकों से न्यारी राधा रानी हमारी
जपने से राधे राधे मुस्कुराते बिहारी
एक बार जो बोले श्री राधा
कट जाए जीवन की हर बाधा
मनवांछित फल वो पा जाता
राधे राधे बोलो राधे राधे × 2
श्रेणी
download bhajan lyrics (115 downloads)