कान्हा तेरे दर पे आई कान्हा तेरे दर पे

कान्हा तेरे दर पे आई कान्हा तेरे दर पे
सब सुख मोह को त्याग के मैं आई तेरे दर पे
ओह  कान्हा
आई तेरे दर पे

तू जग दाता तू ही विधाता
तू मंगलमय तू दुःख हरता
तू रुख मोड़ दे चारो दिशा का
तेरे दर पे मैं आई कान्हा

सारे जहां का तू रखवाला
तू मेरा श्याम बासुरीवाला
सृष्टि के कण कण में तू है समाया
तू ही पिता और ममता की छाया

कान्हा तेरे दर पे आई कान्हा तेरे दर पे
सब सुख मोह को त्याग के मैं आई तेरे दर पे
ओह  कान्हा
आई तेरे दर पे

Singer : Jyoti Jajodia

श्रेणी
download bhajan lyrics (1249 downloads)