हाथ में उनके हाथ तो फिर डर काहे का

हाथ में उनके हाथ तो फिर डर काहे का,
श्याम बाबा है मेरे साथ तो फिर दर काहे का,

श्याम के दर पे जो जाए झोली भर के आये देखो,
मैं तो बाबा की दीवानी सब से होक मैं बेगानी,
कितनी हसी है ये रात तो फिर डर काहे का,
श्याम बाबा है मेरे साथ तो फिर दर काहे का,

जब से मिला है मुझको बाबा दिल को स्वर्ग बनाया तूने,
सबने है मुझको है अपनाया मुझको सीने से लगाया,
मेरी पल में बना दी बिगड़ी बात,
श्याम बाबा है मेरे साथ तो फिर दर काहे का,

आन पड़ी  हु दर पे तुम्हारे जाऊ गी न खाली,
मैंने तुझको है पुकारा मुझको तेरा है सहारा,
तेरे दर पे उठाये मैंने हाथ तो फिर दर काहे का,
श्याम बाबा है मेरे साथ तो फिर दर काहे का,

भक्तो का यु मेला लगा है बाबा तेरे द्वारे दवारे,
तुझको सजाये दुहला बनाये श्याम श्याम सवारे गये,
तेरी सूरत है सुहानी सारि दुनिया है दीवानी देखो मोर छड़ी है मेरे साथ तो फिर डर काहे का  
श्याम बाबा है मेरे साथ तो फिर दर काहे का,
श्रेणी
download bhajan lyrics (900 downloads)