मेरा यार है बांके बिहारी

मेरा यार है बांके बिहारी मैं वारि जाऊ नच नच के,
मुरली वाला यार सलोना दे गया मुझको रूप का टोना,
रे मैं भूली सुध बुध सारी,
मैं वारि जाऊ नच नच के,
मेरा यार है बांके बिहारी मैं वारि जाऊ नच नच के,

बांकी चिंतवन चित चुरावे देखे बिना अब रहा न जावे,
बांके नैन है देश कटारी,मैं वारि जाऊ नच नच के,
मेरा यार है बांके बिहारी मैं वारि जाऊ नच नच के,

मेरे पिया की शान निराली कान्हा की हर बात निराली,
बांकी मुस्कान पे मैं वारि मैं वारि जाऊ नच नच के,
मेरा यार है बांके बिहारी मैं वारि जाऊ नच नच के,

उसका मेरा ऐसा रिश्ता वो मेरा और मैं हु उसका,
मेरी उस में ही दुनिया सारी मैं वारि जाऊ नच नच के,
मेरा यार है बांके बिहारी मैं वारि जाऊ नच नच के,

अब तो तेरे संग में नचना जैसे नचाये वैसे नचना
ये शिवम् तेरो गिरधारी मैं वारि जाऊ नच नच के,
मेरा यार है बांके बिहारी मैं वारि जाऊ नच नच के,
श्रेणी
download bhajan lyrics (743 downloads)