दुनिया के बनाये तूने लाखो काम रे

बोल मेरी तकदीर में क्या लिखा है सांवरे,
दुनिया के बनाये तूने लाखो काम रे,

रस्ते का पत्थर मैं बन गया हु,
दर दर की ठोकर खा के मैं थक गया है,
अहिलिया जैसी ठोकर तू लगा दे सांवरे,
दुनिया के बनाये तूने लाखो काम रे,
बोल मेरी तकदीर में क्या लिखा है सांवरे,

राधा सा प्रेम करू मीरा का भाव देख,
तेरे नाम से चलती हो ऐसी इक नाव दे,
तेरे ही हाथो में हो पतवार सांवरे,
दुनिया के बनाये तूने लाखो काम रे,
बोल मेरी तकदीर में क्या लिखा है सांवरे,

पल पल सताती दुनिया अपने रुलाते है,
बाते नहीं करते वो तो तीर बस चलाते है,
मेरा तू ही रक्श ढाल सांवरे,
दुनिया के बनाये तूने लाखो काम रे,
बोल मेरी तकदीर में क्या लिखा है सांवरे,

बदल गणे हो या रास्ते वीरान हो,
दिल में भी होठो में भी तेरा ही नाम हो,
निशा की तू दुनिया तू ठिकाना सांवरे,
दुनिया के बनाये तूने लाखो काम रे,
बोल मेरी तकदीर में क्या लिखा है सांवरे,
श्रेणी
download bhajan lyrics (910 downloads)