श्याम सुंदर मेरे हारा वाले

श्याम सुंदर मेरे हारा वाले क्यो खड़े हो मुख मोड़ के,
बंसी तेरी मै ना लेईऐ, लै गई जमुना रोड़ के,
श्याम सुंदर मेरे हारा वाले.....

बाग लगानीया बगीचा लगानीया बिच लगानीया मैथरी,
श्याम मेरे दा पीला पिताबर राधे दी साडी केसरी,
श्याम सुंदर मेरे हारा वाले.....

बाग लगानीया बगीचा लगानीया बिच लगानीया बेरीया,
लब लब थकींया अखींआ ने मेरींया काहनू लांईआं देरींया,
श्याम सुंदर मेरे हारा वाले.....

बाग लगानींया बगीचा लगानींया बिच लगांनींया तोरींया,
श्याम तां मेरा काला काला सारींया सखींया गोरींया,
श्याम सुंदर मेरे हारा वाले.....

बाग लगानींया बगीचा लगानींया बिच लगांनींया जामनु
जा रब्बा तू मेरी जान तू कढ लै, जा मिलादे श्याम नू,
श्याम सुंदर मेरे हारा वाले.....
श्रेणी
download bhajan lyrics (400 downloads)