तूने कौन से पुनाये किये राधे

तूने कौन से पुनाये किये राधे,
जो श्याम तेरे घर आते है,

राधा जब तू सोलह शृंगार करे,
हरी दर्पण आप दिखाते है,
प्रभु बिन ही भुलाये आते है
तूने कौन से पुनाये किये राधे....

राधे जब तू पनिया भरन को चली
हरी गगरी आप उठाते है,
प्रभु बिन ही भुलाये आते है,
तूने कौन से पुनाये किये राधे.....

राधे जब तू रास में नित करे,
हरी बांसुरियां आप बजाते है,
प्रभु बिन ही भुलाये आते है
तूने कौन से पुनाये किये राधे......
श्रेणी
download bhajan lyrics (1406 downloads)