हनुमान कूद गए लंका में

मैंने सपनो देखो रात हो रात हनुमान कूद गए लंका में,
हनुमान कूद गए लंका में, हनुमान कूद गए लंका में,
मैंने सपनो देखो रात हो रात हनुमान कूद गए लंका में.....

देखत मैं छोटो छोटो सो,
वो तो गोल-गोल और मोटा सो,
वाके लंबे लंबे बाल हो बाल, हनुमान कूद गए लंका में,
मैंने सपनो देखो रात हो रात हनुमान कूद गए लंका में.....

बांने फल खाए और बाघ उजाड़े,
बड़े बड़े वाले राक्षस मारे,
वाने मारे अक्षय कुमार हो कुमार, हनुमान कूद गए लंका में,
मैंने सपनो देखो रात हो रात हनुमान कूद गए लंका में.....

बाने लंबी पूंछ बढ़ाए दई,
और लंका जाए जलाए दई,
सागर में लाई बुझाए हो बुझाए, हनुमान कूद गए लंका में,
मैंने सपनो देखो रात हो रात हनुमान कूद गए लंका में.....

वो लौट बाग में आया है,
सीता को हाल सुनाया है,
मैया दे दिया आशीर्वाद हो आशीर्वाद हनुमान कूद गए लंका में,
मैंने सपनो देखो रात हो रात हनुमान कूद गए लंका में.....
download bhajan lyrics (480 downloads)