आजा आ मेरे भोले नाथ भक्त पुकारे तेरा.
सुना है भोले भंडारी,
झोली सबकी भरते,
दूध और गंगा जल से तुम से खुश हो जाते हो,
भाग्ये जगा दे मेरा,
आजा आ मेरे भोले नाथ भक्त पुकारे तेरा.
तन पे पहने मृग शाला भभूति लगाते हो,
पर्वत वासी होक स्वामी तीन लोक कहलाते हो,
एक सहारा तेरा,
आजा आ मेरे भोले नाथ भक्त पुकारे तेरा.
बाँट ते हो अमृत सबको विश आप पीते हो,
देदे फल सबको मीठे खुद धतूरे खाते हो,
शमशान तेरा डेरा,
आजा आ मेरे भोले नाथ भक्त पुकारे तेरा.
करदो करदो भोले बाबा मेरा उधार हो,
करके भोरसा तेरे आया दरबार हो,
उपकार होगा तेरा,
आजा आ मेरे भोले नाथ भक्त पुकारे तेरा.