काँवर ये रखले काँधे पे

जय जय भोले जय जय भोले जय जय भोले नाथ
जय जय भोले जय जय भोले जय जय भोले नाथ

काँवर ये रखले काँधे पे भोले के दर पे चल
जाके चढ़ाना शिव को पावन ये गंगा जल।।

ॐ नमः शवाये ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शवाये ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय।।


भोले शंकर के दर पे काँवर लेकर जो आता,
चारो धाम का पुण्य वो तो वैद्यनाथ से पाता,
हो वैद्यनाथ से पाता ॐ नमः शिवाय।।
कितनी भी आये बाधा रुकना ना एक पल
जाके चढ़ाना शिव को पावन ये गंगा जल।।


सावन का ये महीना भोले के मन को है भाता,
कांवरियों की देख के श्रद्धा मन प्रसन्न हो जाता,
मन प्रसन्न हो जाता हां मन प्रसन्ना हो जाता,
शिव की होगी रे कृपा शिव की होगी रे कृपा,
संकट जाएगा टल,
जाके चढ़ाना शिव को पावन ये गंगा जल।।
काँवर ये रखले काँधे पे भोले के दर पे चल
जाके चढ़ाना शिव को पावन ये गंगा जल.....
श्रेणी
download bhajan lyrics (546 downloads)