ना मेरी तकदीर का
ना सारे जहान का
मेरे घर में जो कुछ भी है
दिया हुआ है श्याम का
दबी पड़ी है झोपड़ी
बाबा के एहसान से
भरा पड़ा है घर मेरा
बाबा के सामान से
रोम रोम मेरा कर्जदार है
बाबा के एहसान है
मेरे घर में जो कुछ भी है
दिया हुआ है श्याम का
ना मेरी तकदीर का
ना सारे जहान का
मेरे घर में जो कुछ भी है
दिया हुआ है श्याम का
संपर्क - +919831258090