साईं नाथ तेरी महिमा

साईं नाथ तेरी महिमा है न्यारी,
संकट हरता मंगल कारी,
भगतो की तुम ने है विपदा तारी,
संकट हरता मंगलकारी,

जब जब भीर पड़ी भक्तो पे तूने दिया है सहारा,
फस गई जब जब नैया भवर में तूने लगाया किनारा,
सब के दुखड़े हरने वाले तेरी लीला अप्रम पारी,
साईं नाथ तेरी महिमा..

सब का मालिक एक है तूने जग को ये समझाया,
धर्म जाती मजहब का साई अन्धकार मिटाया,
सब के काज सवारे तूने क्या राजा क्या भिखारी,
साईं नाथ तेरी महिमा
श्रेणी
download bhajan lyrics (806 downloads)