जो पूजते है साई को ले साई जी का नाम,
उन साई भक्तो को है दिल से परनाम,
जय साई राम जय साई राम
जिनके घरो में साई का सतसतंग हो रहा,
जो शिरडी वाले साई जी की धुन में खो रहा,
मेरे साई जी के चरणों के जो हो गए गुलाम,
उन साई भक्तो को है दिल से परनाम,
जय साई राम जय साई राम
चलिए निकाल ते है साई जी की पालकी,
सब घूम घूम नाचे लेके साई पालकी,
जो भी झूम झूम पालकी का करते इंतज़ाम,
उन साई भक्तो को है दिल से परनाम,
जय साई राम जय साई राम
जो राह दिखते है शिरडी जाने वालो को,
जो पास बिठाते साई के चाहने वालो को,
जो भी साई जी के भगतो का करते है दिल से मान,
उन साई भक्तो को है दिल से परनाम,
जय साई राम जय साई राम