ये नाम बड़ा है मस्त मस्त ये नाम बड़ा है मस्त

ये नाम बड़ा है मस्त मस्त ये नाम बड़ा है मस्त,
ये जीवन सिमरन में तू ला ले तेरा निकला जा रहा वक़्त वक़्त,
ये नाम बड़ा है मस्त मस्त ये नाम बड़ा है मस्त,

साई नाम में भी वीरान है आता,
शिव से इनका सीधा है नाता मत मस्जिद मंदिर घूम घूम,
तू इनके चरणों में झूम झूम,
अरे फिर मस्ती में झूम झूम तुझे ख़ुशी मिले गी हर वक़्त वक़्त,
ये नाम बड़ा है मस्त मस्त ये नाम बड़ा है मस्त,

साई चरणों में तू अपना ध्यान लगा ले,
जीवन अपना सफल बना ले,
साई है मुकति के धाम धाम तेरे पुरण करदे काम काम,
तू ले साई का नाम नाम,
तेरे संग रहे हर वक़्त वक़्त,
ये नाम बड़ा है मस्त मस्त ये नाम बड़ा है मस्त,

हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई सारे,
हर जन जन है उस प्रभु के पराये,
नाम उसके है अनेक अनेक,
पर सब का मालिक एक एक,
अरे सोच समज साई के दर,
तेरा जीवन हो रहा अस्त अस्त,
ये नाम बड़ा है मस्त मस्त ये नाम बड़ा है मस्त,
श्रेणी
download bhajan lyrics (816 downloads)