मेरा साईं मेरा हजुर है

तू है आली मैं हु खाली,तेरे दर की मैं सवाली,
तू विधाता सब का दाता किसा ये मशहुर है,
मेरा साईं मेरा हजुर है,मेरा बाबा मेरा हजुर है,

तेरे दर पे जो भी आया उसने जो माँगा वो पाया,
तेरी चोकथ जो मिली है मेरी किस्मत ये खिली है,
तेरे दर पे इस यहाँ में हर कोई मजबूर है,
मेरा साईं मेरा हजुर है.....

तेरे कदमो में है जन्नत दिल को मेरे मिलती राहत,
अपने कदमो में पन्हा दे,ज़िन्दगी मेरी बना दे,
मैं भूली हु यहाँ को दर तेरा मशहुर है,
मेरा साईं मेरा हजुर है........

हक़ है तेरा ज़िन्दगी पर तूने दी जो हर ख़ुशी पर,
खाख में चाहे मिला दे जो भी चाहे तू सिला है,
जो रजा बाबा तुम्हारी मुझको सब मंजूर है,
मेरा साईं मेरा हजुर है.......

तू है रहमत है फ़रिश्ता हर जगह मुझे तू ही दीखता,
मैं बड़ी तकदीर वाली मेरा साईं सब सयाली,
तू शहंशाह का शहंशाह तू खुदा का नूर है,
मेरा साईं मेरा हजुर है.......
श्रेणी
download bhajan lyrics (907 downloads)