पल दो पल का क्या मिलना हमारा

मिलना है मिलना क्या मिलना हमारा,
पल दो पल का क्या मिलना हमारा,

याचक है दर के तुम्हारे ओ श्याम रहता लवो पे तुम्हारा ही नाम,
दर्शन सुर्दसन चाहे हर पल तुम्हारा ,
पल दो पल का क्या मिलना हमारा,

बैठे है पलके बिशाये ओ श्याम,
राहो में तेरे बिश जाए ओ श्याम,
बंधन अभिनन्द स्वीकारो हमारा,
पल दो पल का क्या मिलना हमारा,

बेहाली का आलम कसक दिल की श्याम,
बना दे दीवाना तेरा हमें श्याम ,
मिलता रहे प्रीतम सत्संगी तुम्हरा,
पल दो पल का कया मिलना हमारा,
श्रेणी
download bhajan lyrics (871 downloads)