वृंदावन में मिल गयो री श्याम मेरा सांवरिया

वृंदावन में मिल गयो रे श्याम मेरा सांवरिया,
सांवरिया सांवरिया मेरो सांवरिया.....

बागो बागो मैं फिरी मेरे आगे आगे सांवरिया,
आगे आगे सांवरिया मेरे पीछे पीछे सांवरिया,
डाली में छुप गयो री श्याम मेरो सांवरिया....

तालों तालों मैं फिरी मेरे आगे आगे सांवरिया,
आगे आगे सांवरिया मेरे पीछे पीछे सांवरिया,
साड़ी में छुप गयो री श्याम मेरे सांवरिया.....

कुआं कुआं मैं फिरी मेरे आगे आगे सांवरिया,
आगे आगे सांवरिया मेरे पीछे पीछे सांवरिया,
गगरी में छुप गयो री श्याम मेरे सांवरिया.....

महलों महलों मैं फिरी मेरे आगे आगे सांवरिया,
आगे आगे सांवरिया मेरे पीछे पीछे सांवरिया,
छिके पे बैठो री श्याम मेरे सांवरिया.....

मंदिर मंदिर मैं फिरी मेरे आगे आगे सांवरिया,
आगे आगे सांवरिया मेरे पीछे पीछे सांवरिया,
मूरत में छुप गयो री श्याम मेरे सांवरिया.....

सत्संग सत्संग मैं फिरी मेरे आगे आगे सांवरिया,
आगे आगे सांवरिया मेरे पीछे पीछे सांवरिया,
ढोलक पें बैठो री श्याम मेरे सांवरिया.....
श्रेणी
download bhajan lyrics (386 downloads)