भोले का जयकारा लगा ले

भोले का जय कारा लगा ले,
जय कारा लगा ले तू नसीबा जगा ले रे,

तू विशेश्वर तू ही महेशवर तू ही अनश्वर है,
भोले का जयकारा लगा ले,

प्रेम से बोलो जय बम भोले,
मिल कर बोलो जय बम भोले,
सरे बोलो जय बम भोले,
अरे फिर से बोलो जय बम भोले

वैरी को भी तू वर देता,
कितना भोला भाला है,
भगत मैं तेरा भोले मुझसे क्यों रूठा मत वाला है,
अलख जगाऊ मैं तो तेरा भूतेशवर दिन रात रे,
भोले का जयकारा लगा ले,........

प्रेम से बोलो जय बम भोले,
मिल कर बोलो जय बम भोले,
सरे बोलो जय बम भोले,
अरे फिर से बोलो जय बम भोले

कंठ नाग की माला धारे शीश गंग धरी,
तू ब्रह्माण्ड का स्वामी भोले तेरी महिमा न्यारी,
सृजन करता तू देवेश्वर तू ही पर्यङ्कारी,
भोले का जयकारा लगा ले,........

प्रेम से बोलो जय बम भोले,
मिल कर बोलो जय बम भोले,
सरे बोलो जय बम भोले,
अरे फिर से बोलो जय बम भोले

सब की बिगड़ी बनाने वाले मेरे भी काज सवारों,
गिर गया विकट मुसीबत में है हे शिव मुझे उबारो,
मिली न तेरी जो अनुकम्पा दे दू गा मैं जान रे,
भोले का जयकारा लगा ले,........
श्रेणी
download bhajan lyrics (835 downloads)