मैं सँवारे के धाम जाउगा

मन झूम रहा बनके वनवरा मैं सँवारे के धाम जाउगा,
जाओ गा मैं खाटू नगरियां सँवारे संग मैं खेलन को फात,
मैं सँवारे के धाम जाउगा,
मन झूम रहा बनके वनवरा मैं सँवारे के धाम जाउगा,

हो रहा मगन मन सँवारे के संग में,
भाव भरी गागर भक्ति के रंग में,
हो रंग बरसाये गा बदला,
मैं सँवारे के धाम जाउगा,
मन झूम रहा बनके वनवरा मैं सँवारे के धाम जाउगा,

नैनो की चाह श्याम दर्शन पाऊ,
श्री चरणों में रंग चड़ाउ,
बाबा तेरा ही है असारा,
मैं सँवारे के धाम जाउगा,
मन झूम रहा बनके वनवरा मैं सँवारे के धाम जाउगा,

download bhajan lyrics (1003 downloads)