मुझे श्याम मिला है जबसे जमाना मिल

(तर्ज:सवारियां तेरा मुझको•••••)
मुझे श्याम मिला है, जब से जमाना मिल गया

मैने जहा में तुम जैसा, कोइ और ना पाया,
देखी दुनिया दीवानी है, धोखे की माया
देखी दुनिया दीवाना मिल गया,

चरणों में दी जगह हमको, एहसान आपका,
दिन रात सुनाते हैं, सबको फरमान आपका
खामोशी जिंदगी को अब अफसाना मिल गया,

प्रेम प्यार परवान चढ़ा, खुशहाली छा गई,
हम हर दिन होली, हर रात दिवाली आ गई,
भक्ति शक्ति मस्ती का खजाना मिल गया,

श्रेणी
download bhajan lyrics (953 downloads)