ऊँगली मरोड़ी मेरा छल्ला तोडया

ऊँगली मरोड़ी मेरा छल्ला तोडया यशोदा तेरे लाल ने,
यशोदा तेरे लाल ने मदन गोपाल ने,

हाथ मेरे में गंगा जल गढ़वा,
इस्नान करावन वेले मुख मोड़ेया यशोदा तेरे लाल ने,
ऊँगली........

हाथ मेरे में फूलों वाली माला,
हार पहनावन वेले मुख मोड़ेया यशोदा तेरे लाल ने,
ऊँगली.......

हाथ मेरे में चन्दन रोली ,
तिलक लगावण वेले मुख मोड़ेया यशोदा तेरे लाल ने,
ऊँगली.....

हाथ मेरे माखन मिश्री,
भोग लगावण वेले मुख मोड़ेया यशोदा तेरे लाल ने,
ऊँगली........
श्रेणी
download bhajan lyrics (1160 downloads)