मैं आया तेरे द्वार लजा राख मेरी

मैं आया तेरे द्वार लजा राख मेरी,

तू है तारण हार प्रभु मैं अगम नीच अज्ञानी,
भवर बीच मेरी नैया डोले तूने पार लगानी,
श्यामा लजा राख मेरी.....

तूने मानव जन्म दियां पर मैंने कदर ना जानी,
फेर दियां खोटे कर्मो ने इस जीवन पर पानी,
श्यामा लजा राख मेरी.....

मोह माया के अजगर मुझको गेर रहे है बाबा,
चढ़ कर नीले घोड़े बाबा अब जल्दी से आजा,
श्यामा लजा राख मेरी.....

छोड़ सहारा इस दुनिया का तुम से आस लगाई,
आज लाज जो बच न पाई होगी लोका साई,
श्यामा लजा राख मेरी.....

मात्रि दत्त के श्याम सहारे चमत्कार दिखला दे,
श्याम सूंदर सब की ईशा बाबा पूरी कर वा दे,
श्यामा लजा राख मेरी.....
श्रेणी
download bhajan lyrics (765 downloads)