होली खेलन मैं आया श्याम तेरे द्वार

मेरा मन मैं रंगु मेरा तन मैं रंगु,
तन मन में रंगु तेरे रंग में श्याम,
होली खेलन मैं आया श्याम तेरे द्वार

रंग तेरे नाम का बरसे श्याम ये मेरा मन भी तरसे श्याम,
यहाँ श्याम नाम बरसे खुमार,
तन मन में रंगु तेरे रंग में श्याम,
होली खेलन मैं आया श्याम तेरे द्वार

रंग बरस रहा केसरियां श्याम,
बेहता रंगो का दरिया श्याम,
बरसे रंगो का झरना श्याम,
तन मन में रंगु तेरे रंग में श्याम,
होली खेलन मैं आया श्याम तेरे द्वार

इस रंग में रंग मायूरी श्याम रंगी है धरती  पूरी श्याम
इस रंग में रंगे पुजारी श्याम,
तन मन में रंगु तेरे रंग में श्याम,
होली खेलन मैं आया श्याम तेरे द्वार

रंग बरसे सुबहो श्याम प्रभु,
जय गूंजे तेरा नाम प्रभु,
पावन है खाटू धाम प्रभु,
तन मन में रंगु तेरे रंग में श्याम,
होली खेलन मैं आया श्याम तेरे द्वार
download bhajan lyrics (814 downloads)