जय श्री श्याम,
जय श्री श्याम…….
बाबा मुझे तेरा ही सहारा है,
तेरा दर मेरा ही ठिकाना है,
तेरी अदा सबसे जुदा है,
बाबा तेरी फुल कृपा है,
बाबा तेरी फुल कृपा है
बाबा मुझे तेरा ही सहारा है,
तेरा दर मेरा ही ठिकाना है,
तेरी अदा सबसे जुदा है,
बाबा तेरी फुल कृपा है,
बाबा तेरी फुल कृपा है.....
जय श्री श्याम,
जय श्री श्याम…….
कहां कहां मैं भटक रहा था,
तेरे दर्शन को तरस रहा था,
कहां कहां मैं भटक रहा था,
तेरे दर्शन को तरस रहा था,
मैंने सुख दुख में,
तुम्हें ही पुकारा है,
तेरा दर मेरा ही ठिकाना है,
तेरी अदा सबसे जुदा है,
बाबा तेरी फुल कृपा है,
बाबा तेरी फुल कृपा है......
तेरे दर पर जब से आया,
क्या बतलाऊं क्या क्या पाया,
तेरे दर पर जब से आया,
क्या बतलाऊं क्या क्या पाया,
तेरे नाम से चलता गुजारा है,
तेरा दर मेरा ही ठिकाना है,
तेरी अदा सबसे जुदा है,
बाबा तेरी फुल कृपा है,
बाबा तेरी फुल कृपा है…….
जय श्री श्याम,
जय श्री श्याम…….
रींगस से खाटू मैं,
निशान लेकर आया,
मस्ती में झुमके,
नाच के आया,
राम श्याम ने दिल से पुकारा है,
तेरा दर मेरा ही ठिकाना है,
तेरी अदा सबसे जुदा है,
बाबा तेरी फुल कृपा है,
बाबा तेरी फुल कृपा है…….
बाबा मुझे तेरा ही सहारा है,
तेरा दर मेरा ही ठिकाना है,
तेरी अदा सबसे जुदा है,
बाबा तेरी फुल कृपा है,
बाबा तेरी फुल कृपा है
बाबा मुझे तेरा ही सहारा है,
तेरा दर मेरा ही ठिकाना है,
तेरी अदा सबसे जुदा है,
बाबा तेरी फुल कृपा है,
बाबा तेरी फुल कृपा है…….
जय श्री श्याम,
जय श्री श्याम……