ओ खाटू वाले श्याम निराले

ओ खाटू वाले,श्याम निराले,
गले से लगा ले हमको अपना बना ले,

बाबा हमारी बिगड़ी बना दे ,
जीवन मे खुशियो की लौ तू जला दे,
गम का है साया हम पर,इसको हटा ले,
ओ खाटू वाले,श्याम निराले
गले से लगा ले हमको अपना बना ले

तुझसे जो मांगा, तूने दिया है,
"रोनित" ने मांगा, तूने दिया है,
खुशियो से मेरा घर भर दिया है,
तेरी कृपा से बाबा हो गए उजाले,

ओ खाटू वाले,श्याम निराले,
गले से लगा ले हमको अपना बना ले.,
ओ खाटू वाले...

Lyrics : - Ronit Gupta
Singer :-  Ronit Gupta, Indore (09977285456)
download bhajan lyrics (804 downloads)