प्यारा है माँ का दरबार मैहरवाली का

मइया है मेरी मैहरवाली बड़ी ही प्यारी भोली भाली,
प्यारा है माँ का दरबार मैहरवाली का,
मेरी मैहरवाली का मेरी मैहर वाली का,

उचा माँ का भवन है न्यारा भक्तो को बड़ा लगे प्यारा,
मंदिर बना है विशाल मैहर वाली का,

मंदिर में घंटे टन टन बोले,
लहर लहर माँ के झंडे झूले,
पल में होता है कमाल मैहर वाली का,

आला उदल की बात निराली इस दिन फूलो की थाली,
देख कई कारामात मैहरवाली का,
प्यारा है माँ का दरबार मैहर वाली का
download bhajan lyrics (853 downloads)