तुम्हे बेटे ने पुकारा माँ

तुम्हे बेटे ने पुकारा माँ, तुम्हे आना पड़ेगा,
इक तू ही सहारा माँ, तुम्हे आना पड़ेगा,
तुम्हे बेटे ने पुकारा माँ.....

एक बुलावे पर आ जाती, है प्यारी मेरी माँ,
बेटा जो दुःख पे हो क्या सुख पाती है माँ,
आज बेटे ने पुकारा माँ, तुम्हे आना पड़ेगा,
इक तू ही सहारा माँ, तुम्हे आना पड़ेगा,
तुम्हे बेटे ने पुकारा माँ.....

बेटे के सब कष्टों को माँ, पल में हर लेती है,
बेटे के खुशियों को माँ पल में भर देती है,
मुझे तेरा ही सहारा माँ, तुम्हे आना पड़ेगा,
इक तू ही सहारा माँ, तुम्हे आना पड़ेगा,
तुम्हे बेटे ने पुकारा माँ.....

माँ बेटे रिश्ता तो सब रिश्तो में प्यारा है,
माँ ही है जिसने जग को संवारा है,
मोहित सहारा तेरा माँ, तुम्हे आना पड़ेगा,
इक तू ही सहारा माँ, तुम्हे आना पड़ेगा,
तुम्हे बेटे ने पुकारा माँ.....  
download bhajan lyrics (339 downloads)