मैं बैरागी हूँ

मैं बैरागी हूँ मेरी माँ,
चरणों में तेरे कर दियां जीवन शरण लगा दो माँ,
मैं बैरागी हूँ ....

मैं दुःखयारा शरण तिहरा मइयां मुझको देदो सहरा,
भाग जगा दे बिगड़ी बना दे मइया मुझको दर पे भुला ले,
क्यों था नीर बहा था मैया आया तेरे द्वार,
मैं बैरागी हूँ.....

मन अंध्यारा तुम को पुकारा तेरी सेवा तेरी पूजा करी जग सारा,
कैसी तेरी प्रीत मैया कैसी तेरी माया,
मैंने तेरी महिमा मैया समज ना पाया,
मैं भी आस लगा के आया,
मेरी भोली माँ,
मैं बैरागी हूँ

आसार एक है तेरा बाकी सब सपना,
तेरे बिना हे दादी कोई नही अपना,
तू ही दयालु तू ही किरपालु,
सुबह शाम मेरी माई नाम तेरा जपना,
देव श्री तेरे द्वारे आया करो बेडा पार,
मैं बैरागी हूँ ..........

download bhajan lyrics (1018 downloads)