हारे का है सहारा खाटू का श्याम हमारा

हारे का है सहारा खाटू का श्याम हमारा,
सारी ही दुनिया में गूंजे जय श्री श्याम,
सब गायेगे दोहरायेगे,
खाटू वाले का जय कारा,
जय जय बाबा श्याम सब से ऊंचा तेरा नाम,

यहाँ यहाँ दरबार लगे वह धरती अम्बर बन जाये,
जाने ये कैसी माया माया है तेरी,
तू बल है निर्बल का करता रखवाली है सब की,
उसको क्या डर है जिस पर छाया है तेरी,
जय जय कारा जय जय कारा,
श्याम तू देना साथ हमारा,
हारे का है सहारा खाटू का श्याम हमारा,
सारी ही दुनिया में गूंजे जय श्री श्याम,

बस तेरे आगे ही सिर झुकता है भगतो का और कही ये सिर झुके न कहे,
हाथो में ले निशान चले सौरव मधुकर तेरी और,
भक्तो का कारवा ये रुके न कभी,
जय जय कारा जय जय कारा,
श्याम तू देना साथ हमारा,
हारे का है सहारा खाटू का श्याम हमारा,
सारी ही दुनिया में गूंजे जय श्री श्याम,

download bhajan lyrics (1005 downloads)